उपायुक्त की अध्यक्षता में समाज कल्याण एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग एवं बाल संरक्षण का मासिक समीक्षात्मक बैठक संपन्न
राष्ट्र संवाद सं
जामताड़ा: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में समाज कल्याण, सामाजिक सुरक्षा एवं बाल संरक्षण विभाग अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की मासिक समीक्षा हेतु बैठक आयोजित किया गया।
वहीं समाज कल्याण विभाग की समीक्षा कर उन्होंने विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों में सेविका एवं सहायिका के रिक्त पदों के विरुद्ध चयन एवं अन्य बिंदुओं पर समीक्षा कर रिक्त पदों पर नियमानुसार जल्द से जल्द नियुक्ति को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्रों में सेविका सहायिका के पदों, भुगतान आदि को लेकर जानकारी ली। वहीं आंगनवाड़ी केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं की जानकारी लेते हुए विद्युतविहीन एवं पेयजल विहीन केंद्रों में पर्याप्त बिजली एवं पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना में प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध शत प्रतिशत लाभुकों को आच्छादित करने हेतु संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने संचालित योजनाओं को लेकर अवेयरनेस फैलाने एवं लक्ष्य प्राप्ति के लिए समुचित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त आंगनबाड़ी केंद्रों का आधारभूत संरचना, पोषण ट्रैकर एप पर एंट्री, सैम चाइल्ड, आधार वेरिफाइड लाभुक व मोबाइल वेरिफाइड, डेली मॉनिटरिंग, होम विजिट, टीकाकरण, टीएचआर/एचसीएम आदि में शत प्रतिशत उपलब्धि लाने सहित अन्य क्रियान्वित कार्यों/योजनाओं के अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इसके अलावा उपायुक्त ने बाल संरक्षण इकाई की समीक्षा करते हुए स्पॉन्सरशिप योजना, बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड के कार्यों की समीक्षा कर प्राप्त आवेदनों के शीघ्र निराकरण करने का संबंधित को आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया।
वहीं सामाजिक सुरक्षा के तहत झारखण्ड मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के पेंशन भुगतान की जानकारी ली। संबंधित अधिकारियों को योजना के तहत योग्य एवं अहर्ताधारी लाभुकों को योजना से आच्छादित करने का निर्देश दिया। वहीं अन्य केंद्र एवं राज्य प्रायोजित पेंशन स्कीम के भुगतान की जानकारी ली। इसके अलावा पेंशन पेमेंट फेल्यर, राष्ट्रीय परिवार हित योजना सहित अन्य की समीक्षा कर आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया।
*_इस मौके पर_* जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमति कलानाथ, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ आलोक विश्वकर्मा, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी श्रीमती अंजू पोद्दार, संबंधित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका एवं अन्य उपस्थित रहे।