6 प्रतिबंधित मवेशी लदी पिकअप वाहन जप्त तस्कर फरार
राष्ट्र संवाद संवाददाता
सरायकेला- खरसावां ज़िले के कपाली ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए डोबो रोड से देर रात एक सफेद रंग की बोलेरो माल वाहक समेत 6 मवेशियों को जप्त किया है. घटना तड़के 5 बजे लगभग की है .कपाली ओपी गस्ती पुलिस वाहन को देख मौके से पिकअप चालक सहित तीन तस्कर वाहन खड़ी कर फरार हो गए.कपाली ओपी ए. एस आई, हीरा लाल मुंडू ने बताया
सभी छः मवेशियों को सुरक्षित रूप से स्थानीय गौशाला भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है. थाना प्रभारी सोनू कुमार ने बताया कि इस मामले में गौ तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Breaking News Headlines अपराध कारोबार खबरें राज्य से चाईबासा जमशेदपुर झारखंड राजनीति सरायकेला-खरसावां हजारीबाग