बीएसएफ जवान का पार्थिव शरीर पटना हवाई अड्डे पहुंचा, नवादा में होगा अंतिम संस्कार
पटना, 16 मई (भाषा) ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान जम्मू कश्मीर में पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद हुए बीएसएफ जवान मनीष कुमार का पार्थिव शरीर शुक्रवार शाम पटना हवाई अड्डे पर पहुंचा।
हवाई अड्डे पर सुरक्षाकर्मियों ने कुमार को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया और उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित किए गए। इसके बाद पार्थिव शरीर को नवादा जिले के कौआकोल गांव स्थित उनके घर ले जाया गया।
उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक स्थान पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।
केंद्रीय मंत्रियों गिरिराज सिंह और नित्यानंद राय, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, राज्य के कई मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी हवाई अड्डे पर मौजूद थे और उन्होंने पुष्पांजलि अर्पित की।
सिन्हा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “भारत माता के वीर सपूत शहीद मनीष कुमार को भावभीनी श्रद्धांजलि। उन्होंने न केवल बिहार बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित किया है।”