सिविल डिफेंस जमशेदपुर शहर में 12 जगहों पर लगाएगा सायरन घंटी
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर । जिला उपायुक्त सह नागरिक सुरक्षा विभाग जमशेदपुर के नियंत्रक अनन्य मित्तल के निर्देश पर जमशेदपुर शहर में 12 जगहों पर सायरन (खतरा घंटी) लगाया जाएगा । उक्त जानकारी सिविल डिफेंस जमशेदपुर के प्रधान सहायक सुरेश प्रसाद द्वारा दी गई । श्री प्रसाद ने बताया कि एयर रेड वार्निंग मैसेज प्राप्त होने होने के पश्चात यह सायरन घंटी को बजाकर युद्ध की स्थिति में जनता को सावधान करने के लिए बजाया जाता है । उन्होंने कहा कि अगर 2मिनट तक लगातार सायरन बजता है तो सामान्य स्थिति का संकेत होता है। वहीं अगर यह सायरन 2 मिनट तक रुक रुक कर बजता है तो यह खतरा होने का संकेत देता है , जिसे बजाकर जनता को सावधान किया जाता है , ताकि युद्ध की स्थिति में जनता पहले से चौकस एवं सुरक्षित रह सके। सुरेश प्रसाद ने कहा कि 17 मई को बिष्टुपुर स्थित माईकल जॉन ऑडिटोरियम में पूर्व सैनिकों एवं युवाओं को सिविल डिफेंस के स्वयं सेवक के रूप में जोड़ने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा । उक्त कार्यक्रम 17 मई को शाम 4 बजे से संध्या 7:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा । सिविल डिफेंस के स्वयंसेवक के रूप में जुड़ने के लिए युवाओं की उम्र सीमा 18 वर्ष से 45 वर्ष तक निर्धारित किया गया है।
Breaking News Business Headlines अपराध कारोबार खबरें राज्य से चाईबासा जमशेदपुर झारखंड सरायकेला-खरसावां हजारीबाग