सरायकेला थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर असामाजिक तत्वों ने साप्ताहिक हाट बाजार में लगा दी आग
राष्ट्र संवाद संवाददाता
सरायकेला थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर असामाजिक तत्वों द्वारा साप्ताहिक हाट बाजार में आग लगा दी गई जिससे करीब बीस दुकानें जलकर खाक हो गई. आग लगने के बाद इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा कि इस प्रकार की घटना सरायकेला नगर क्षेत्र में पहली बार घटी है. उन्होंने कहा कि थाना से महज कुछ ही कदम की दूरी पर इस प्रकार की घटना पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगता है. उन्होंने कहा की आसपास के लोगों से यह जानकारी मिली है की शाम होते ही प्रतिदिन साप्ताहिक हाथ में शराबियों का जमावड़ा लगता है. लेकिन सरायकेला थाना की ओर से इस पर ध्यान नहीं दिया जाता. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटना पर रोक लगाने के लिए पुलिस को अपनी गस्ती बढ़ाने की जरूरत है और सार्वजनिक जगहों पर होने वाले अड्डा बाजी पर रोक लगाने की आवश्यकता है. चौधरी ने आगजनी में जलकर खाक हुई दुकान के मालिकों को प्रशासन की ओर से मुआवजा देने की मांग की है.
शाम ढलते ही साप्ताहिक हाट परिसर बन जाता है मयखाना, खुलेआम छलकते हैं जाम
सरायकेला जिला मुख्यालय का साप्ताहिक हाट परिसर यूं तो सुबह से शाम तक लोगों से गुलजार रहता है लेकिन शाम ढलते ही यह मयखाना बन जाता है. शाम 6 बजे के बाद यहां लोगों को खुलेआम जाम छलकाते देखा जा सकता है.
साप्ताहिक हाट परिसर में भी शाम से देर रात तक मयखाना सजती है. इस वजह से शाम के समय यहां से लोगों का गुजरना मुश्किल हो जाता है. खासतौर पर महिलाएं इस रास्ते से नहीं गुजर सकती है. शराबियों की हरकतों की वजह से क्षेत्र का वातावरण भी दूषित हो रहा है, जिससे यहां के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने कहा कि यहां कार्रवाई नहीं होने के कारण यह क्षेत्र मयखाना बन चुका है. शाम से रात तक शराबियों का ठिकाना रहता है. जिला मुख्यालय के सार्वजनिक स्थानों पर इन दिनों खुलेआम शराबखोरी हो रही है इसके बावजूद कार्रवाई नहीं होना सरायकेला थाना पुलिस पर सवाल उठती है.