चुनाव में हार के सदमें से वे बाहर नहीं आये हैं बन्ना: सुबोध श्रीवास्तव
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जनता दल(यूनाइटेड) पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष, श्री सुबोध श्रीवास्तव ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि बन्ना गुप्ता अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। अभी भी चुनाव में हार के सदमें से वे बाहर नहीं आये हैं और उनको सपने में सरयू राय ही दिखाई पड़ते है। एमजीएम अस्पताल के जर्जर भवन का छज्जा टूटने और नये भवन में अस्पताल शिफ्ट नहीं होने के लिए वे विधायक सरयू राय को जिम्मेदार ठहरा रहे है। यह उनके मानसिक दिवालियेपन का प्रतीक है।
बन्ना गुप्ता पिछले पाँच साल तक प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री रहे। इस बीच में एमजीएम मेडिकल कॉलेज में नये अस्पताल का भवन बनकर तैयार हो गया। परंतु उस भवन में पानी कहां से आएगा, इसकी कोई व्यवस्था नहीं हुई तो इसके लिए सरयू राय जिम्मेदार है कि बन्ना गुप्ता जिम्मेदार है, यह बात सबको पता है। विकास योजनाओं का राजनीतिक लाभ लेने के फिराक में बन्ना गुप्ता ने मुख्यमंत्री को अंधेरे में रखकर गुमराह किया और विधानसभा चुनाव के पहले नये अस्पताल भवन में पानी की व्यवस्था नहीं होने के बावजूद भी उसका उदघाटन करा दिया