**साकची एमजीएम अस्पताल के समीप फल गद्दी का भव्य उद्घाटन**
जमशेदपुर। साकची स्थित एमजीएम अस्पताल के समीप एक नवीन फल गद्दी (केला गोदाम) का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उद्घाटन समारोह का आयोजन भव्य रूप में किया गया, जिसमें जूना अखाड़ा के अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री महंत विद्यानंद सरस्वती जी और पश्चिमी जमशेदपुर के विधायक श्री सरयू राय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया।
इस फल गद्दी के संचालक राजू सिंह मलिक है, जिनका उद्देश्य क्षेत्रवासियों को ताजे और गुणवत्तापूर्ण फलों की उपलब्धता सुनिश्चित कराना है। उद्घाटन के दौरान श्री महंत विद्यानंद सरस्वती जी ने कहा कि स्थानीय व्यापार को प्रोत्साहन देना समाज के विकास में सहायक होता है। वहीं विधायक सरयू राय ने राजू सिंह को उनके नए प्रयास के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि युवा उद्यमियों को ऐसे कार्यों के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मौनी बाबा आश्रम के महंत मेघानंद सरस्वती जी, भवानी सिंह, पप्पू सिंह, उपेंद्र सिंह मस्तान, प्रमोद उरांव, विकास नगोलिया, मुन्ना सिंह, धर्मेंद्र प्रसाद, मधु गोराई, कुणाल सिंह, बुद्धू माझी, अभिनंदन सिंह , बीरू सिंह और मुकेश सिंह मौजूद थे।