राष्ट्र संवाद संवाददाता
भुवनेश्वर : राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के अभ्यर्थियों को मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर पैसे वसूलने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को भुवनेश्वर पुलिस की विशेष अपराध इकाई ने शनिवार को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस आयुक्त एस डी सिंह ने बताया कि यह गिरोह मेडिकल कॉलेज में दाखिले दिलाने का झांसा देकर अभ्यर्थियों से रकम वसूलता था। गिरोह ने परीक्षा में फर्जी अभ्यर्थियों को बैठाने की योजना बनाई थी।
नीट यूजी-2025 की परीक्षा रविवार को दोपहर दो बजे से पांच बजे तक आयोजित की जाएगी।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रियदर्शी कुमार (झारखंड), अरविंद कुमार (बिहार), सुनील सामंतराय और रूद्र नारायण बेहरा (दोनों ओडिशा) के रूप में हुई है।
पुलिस द्वारा जारी बयान में कहा गया, ‘‘गिरोह की साजिश में स्थानीय लोग शामिल थे, जो नीट अभ्यर्थियों के आधार कार्ड समेत उनसे जुड़ी जानकारी लेकर उनका पंजीकरण करते थे। प्रवेश पत्र मिलने के बाद उन्हें बिहार में सक्रिय सदस्यों तक पहुंचाया जाता था। संदेह है कि फर्जी उम्मीदवार प्रवेश पत्र में हेराफेरी करके नीट परीक्षा देते हैं।’’
पुलिस के बयान के अनुसार, यह गिरोह प्रति अभ्यर्थी 20 से 30 लाख रुपये तक की रकम वसूल रहा था।