पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में झारखंड में उबाल, क्षत्रिय समाज ने निकाला 2 किलोमीटर लंबा मशाल जुलूस
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जम्मू-कश्मीर के खूबसूरत पर्यटन स्थल पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के विरोध में पूरे देश में आक्रोश की लहर दौड़ गई है। जमशेदपुर क्षत्रिय
समाज के सैकड़ों लोगों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। समाज के लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए एक विशाल मशाल जुलूस निकाला।
जिसमें समाज के बुजुर्ग, युवा, महिलाएं और बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हुए। लोगों ने हाथों में जलती मशालें थामे हुए, “पाकिस्तान मुर्दाबाद”, “आतंकवाद हाय-हाय”, और “शहीदों को नमन” जैसे गगनभेदी नारे लगाए।
2 किलोमीटर पैदल मार्च:
मशाल जुलूस जमशेदपुर शहर के मुख्य चौक से शुरू होकर लगभग 2 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए महाराणा प्रताप चौक पर समाप्त हुआ।
जुलूस का नेतृत्व कर रहे क्षत्रिय
समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने केंद्र सरकार से मांग की कि वह पाकिस्तान को करारा जवाब दे और आतंकवाद के खिलाफ कठोर कदम उठाए। वक्ताओं ने कहा कि पहलगाम जैसे शांतिप्रिय स्थल पर आतंकवादी हमला पूरे देश की अस्मिता पर हमला है और इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए।
जुलूस को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में स्थानीय प्रशासन ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस बल पूरे मार्ग पर मुस्तैद रहा और किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होने दी।
सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल:
इस जुलूस में अन्य समुदायों के लोगों ने भी क्षत्रिय समाज का साथ दिया