दृष्टि सेवा महा अभियान के तहत आनंद मार्ग एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से 5 मोतियाबिंद रोगियों का फेको सर्जरी कर निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण किया गया
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर: आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से आज गदरा शिव मंदिर के पास आनंद मार्ग जागृति में एक मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए जांच शिविर का आयोजन पिछले दिनों किया गया था । इस शिविर में लगभग 20 लोगों के आंखों का जांच हुआ एवं 5 मोतियाबिंद रोगी चिन्हित हुए थे जीनका ऑपरेशन कल 2 मई को पूर्णिमा नेत्रालय में किया गया 3 मई दवा एवं चश्मा देकर छुट्टी दे दिया गया।