*दो किलोमीटर के अंदर 6जगह पर किस क़ानून के तहत चेकिंग हो रही हैं ट्रैफ़िक पुलिस बताये :- आजसू पार्टी*
राष्ट्र संवाद संवाददाता
करनडीह चौक पर यातायाय पुलिस के खिलाफ आजसू पार्टी के जिला सचिव सचिन प्रसाद के नेतृत्व मे अभियान का पांचवां दिन का शुरुवात किया गया
अभियान का शुभारम्भ आजसू पॉर्टी के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिँह ने करते हुए लोगो से अपील किया और बताया की यातायात पुलिस के द्वारा जबरन लोगो से पैसा वसूली खिलाफ आंदोलन कर रही हैं उक्त आंदोलन से पता चला की शहर मे 2 किलोमटर के अंदर लगभग 6 जगहों पर चेकिंग लगाकर क्या रोकने का प्रयास कर रही हैं, कौन सा कानून मे लिखा गया हैं की हर 100 मीटर पर चेकिंग लगाना है कौन सा क़ानून के तहत चेकिंग पावइंट पर होम् गार्ड के सिपाहियो से जांच काराई जाती हैं,
ट्रैफ़िक पुलिस के अधिकारी अंहकार मे डूबे हैं और आम जनता से दुर्व्यहार करती हैं और आजसू पार्टी के इस आंदोलन मे मिल रहे जनता के समर्थन से पार्टी के हौसला बढ़ा है और यह अभियान रुकने वाला नहीं हैं,
अभियान मे बतौर आमंत्रित अतिथि जिला परिसद सदस्या कुसुम पूर्ति ने कहा की यातायात पुलिस की शिकायत हमलोग के पास भी आती हैं और हमलोग अपने स्तर से इसपर चर्चा करने का प्रयास कर रही थी की आजसू पार्टी ने इसे एक मुहीम बनाकर आंदोलन करने का संकल्प लेकर आगे बढ़ी हैं
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से समाजसेवी पूर्व जिला परिषद सदस्य राणा डे, सुसनिगड़िया पंचायत कि पंचायत समिति श्रीमती श्वेता जैन, बॉबी सिंह, धीरज यादव,अप्पू तिवारी,ललन झा, सचिन प्रसाद, कृतिवास मंडल, मृत्युजय सिँह,शैलेन्द्र सिन्हा,अरुप मल्लिक, सुधीर सिँह, सुनील प्रसाद, मनोज महतो,सविनय सिँह, ललित सिँह, संगीता कुमारी, पुष्पा देवी, सोनक सरदार,सौरभ राहुल सिँह समेत अन्य मौजूद रहे