राष्ट्र संवाद संवाददाता
रामगढ़ : रामगढ़ के दामोदर नदी में 21 वर्षीय रोहण ठाकुर नामक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है ।पुलिस ने बताया कि पुल से छलांग लगाकर रोहन ने आत्महत्या की है। हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है ।रोहन रामगढ़ थाना क्षेत्र के हेसला निवासी बताया गया उसने किन कारणों से दामोदर नदी में छलांग लगाई है यह जांच का विषय है शव के मिलते ही नदी में लोगों की भीड़ जुट गई ।परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल है। परिजन रोहन की खोजबीन में जुटे हुए थे।