राष्ट्र संवाद संवाददाता
रक्सौल : मंदिर में सुरक्षित नही है भक्त, मंदिर में गई थी मन्नत मांगने चोरों ने छीन लिया गले की चैन। बुजुर्ग महिला चिल्लाती रही चोर मौके से फरार गया। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गया है।
घटना रक्सौल थाना क्षेत्र के बैंक रॉड स्थित मड़वाडी पंचायती मंदिर का है। जहाँ बैंक रॉड की एक बुजुर्ग महिला मंदिर में पूजा करने गई थी। वीडियो में साफ दिख रहा है की एक बुजुर्ग महिला भगवान को ध्यान लगा कर पूजा कर रही है। तभी मास्क लगाए चोर पीछे से आता है और पूजा करने के बहाने बुजुर्ग महिला के करीब आता है।और झपाटे से बुजुर्ग महिला के गले से चैन छीनकर फरार हो जाता है। और बुजुर्ग महिला चोर के पीछा करना चाहती है लेकिन वही गिर जाती है। हल्ला करने पर आसपास के लोग आते है लेकिन चोर फरार हो जाता है।
सबसे बड़ा सवाल है की मडवाड़ी मंदिर रक्सौल के सबसे भीड़भाड़ वाला क्षेत्र बैंक रॉड में है। इसके अंदर घुसकर बुजुर्ग महिला से चैन छीन लेना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है।