पूर्वी सिंहभूम जिला के नए प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार पांडेय को राजेश शुक्ल ने शुभकामनाएं दीं
राष्ट्र संवाद संवाददाता
झारखंड स्टेट बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन और राज्य के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल ने आज पूर्वी सिंहभूम के नए प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश श्री अरविन्द कुमार पांडेय को कार्यभार संभालने पर उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनका पुष्पगुच्छ देकर और शाल ओढ़ाकर झारखंड स्टेट बार काउंसिल की तरफ से बधाई दी और आशा व्यक्त किया कि पूर्वी सिंहभूम न्यायपालिका श्री पांडेय के अनुभवी मार्गदर्शन में शानदार इतिहास बनाएंगी और जरूरतमंदों को त्वरित न्याय दिलाने में और तेजी से बढ़ कर कार्य करेंगी l श्री पांडेय ने श्री शुक्ल का आभार जताया l
श्री शुक्ल के साथ विशेष लोक अभियोजक श्री जयप्रकाश, स्टेट बार काउंसिल पेंशन योजना कमेटी के सदस्य श्री सिद्धार्थ शंकर दुबे, तथा अधिवक्ता श्रीमती प्रियंका सिंघल ने भी मुलाकात की और नए प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश का स्वागत किया l
नए प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश श्री अरविन्द कुमार पांडेय ने आज जिला बार एसोसिएशन में भी भ्रमण कर अधिवक्ताओं से जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों से मुलाकात की l