जमशेदपुर पूर्वी के विधायक पूर्णिमा साहू ने जिला उपायुक्त एवं आपदा प्रबंधन विभाग को लिखा पत्र, नदी घाटों पर चौबीस घंटे- सातों दिन प्रशिक्षित गोताखोरों की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर। जमशेदपुर पूर्वी के विधायक पूर्णिमा साहू ने पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न नदी घाटों, डैमों एवं तालाबों पर चौबीस घंटे-सातों दिन प्रशिक्षित गोताखोरों की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा आपात स्थिति में त्वरित राहत कार्य हेतु एनडीआरएफ/ एसडीआरएफ टीम की तत्पर व्यवस्था करने की मांग की है। विधायक पूर्णिमा साहू ने पत्र में उल्लेख किया कि हाल ही में भुइयांडीह स्थित बाबूडीह घाट, सुवर्णरेखा नदी में दो किशोरों की डूबने से दुखद मृत्यु हो गई। इस हृदयविदारक घटना के उपरांत जिला प्रशासन एवं आपदा प्रबंधन विभाग से कई बार संपर्क किया गया, किंतु न तो प्रशिक्षित गोताखोर उपलब्ध हो सके, न ही एनडीआरएफ/एसडीआरएफ की टीम समय पर पहुंच सकी। अपेक्षित सहयोग ना मिलने पर अंततः स्थानीय मछुआरों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला गया। उन्होंने पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि उनके क्षेत्र में सुवर्णरेखा नदी पर मानगो छठ घाट, पाण्डेय घाट, सुवर्णरेखा घाट, बाबूडीह घाट, भोजपुर घाट, डोंगा घाट, जिला स्कूल घाट जैसे प्रमुख घाटों के अलावा हुडको डैम और कई तालाब हैं, जहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। ऐसे स्थलों पर लोगों की सुरक्षा के लिए प्रभावी व्यवस्था नितांत आवश्यक है।
विधायक पूर्णिमा साहू ने जिला प्रशासन से तत्काल चार प्रमुख बिंदुओं पर कार्रवाई की मांग की है। जिसमें सभी नदी घाटों, डैमों और तालाबों पर प्रशिक्षित गोताखोरों की चौबीस घंटे-सातों दिन उपलब्धता सुनिश्चित करने, आपात स्थिति में राहत कार्य के लिए एनडीआरएफ/ एसडीआरएफ अथवा अन्य सक्षम टीम को तत्पर रखने, सभी जल स्रोतों पर चेतावनी सूचक बोर्ड लगाने जिससे लोग गहरे जल में जाने से बचें एवं जोखिमपूर्ण स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था एवं निगरानी हेतु संसाधनों की व्यवस्था जैसी मांग शामिल हैं।
विधायक पूर्णिमा साहू ने इस पत्र की प्रतिलिपि गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखंड के प्रधान सचिव एवं सचिव (आपदा प्रबंधन प्रभाग), कमांडेंट एनडीआरएफ पटना तथा राज्य आपदा मोचन बल, झारखंड रांची के समादेष्टा को भी भेजी है।
विधायक पूर्णिमा साहू ने प्रशासन से आग्रह किया है कि इस विषय को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र प्रभावी कदम उठाए जाएं, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और आम जनमानस की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।