एक देश एक चुनाव का प्रस्ताव देश और राज्य को मजबूती देगा: राजेश शुक्ल
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर 29 अप्रैल 25 झारखंड स्टेट बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन और वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल ने कहा है कि एक राष्ट्र एक चुनाव लागत में कमी के उद्देश्य से देश मे सभी चुनाव एक ही दिन या विशिष्ट सीमा के भीतर सीक्रनाइज करने के लिए भारत सरकार द्वारा विचाराधीन एक प्रस्ताव है जिसका व्यापक स्तर पर समर्थन होना चाहिए l
श्री शुक्ल आज जिला बार एसोसिएशन भवन जमशेदपुर में एक राष्ट्र एक चुनाव नामक सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित कर रहे थे l श्री शुक्ल ने कहा कि एक देश एक चुनाव कराने से केंद्र के राजकोष की बचत होंगी, चुनाव के समय राज्यों में आचार संहिता लागू हो जाती है और यह परिणाम जारी होने तक लागू रहती है ऐसे में इससे विकास परियोजनाओं में देरी होती है, एक देश, एक चुनाव से ऐसा नहीं होगा l