यादव महासभा के जिला अध्यक्ष सह झामुमो के वरिष्ठ नेता गौर चंद्र यादव के स्वास्थ्य का हाल-चाल जाना राजद जिला अध्यक्ष दिनेश यादव,हर संभव मदद करने का दिया भरोसा
राष्ट्र संवाद सं
जामताड़ा: जामताड़ा के यादव महासभा के जिला अध्यक्ष सह झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता गौर चंद्र यादव की स्वास्थ्य खराब होने पर जामताड़ा के आरजेडी जिला अध्यक्ष दिनेश यादव जामताड़ा स्थित मेमोरियल अस्पताल में जाकर उनका हाल-चाल जाना। मौके पर दिनेश यादव ने गौर चंद्र यादव से कहा कि किसी भी प्रकार की परेशानी होती है तो आप हमें सूचित करें आपका मैं हर संभव मदद करने को तैयार हूं ।इसके अलावा दिनेश यादव ने कहा कि किसी भी बात का टेंशन नहीं लेना है चिंता नहीं रखना है क्योंकि टेंशन से बीमारी घटती नहीं बल्कि बीमारी में वृद्धि होती है ,इसलिए किसी भी सूरत में टेंशन नहीं रखना है ।हमेशा खुश मिजाज रहना है। दिनेश यादव ने समयानुसार दवाई भी लेने को कहा ।कहा डॉक्टर जो भी सलाह मशवरा देते हैं उसका अक्षरश पालन जरूर करें।कहा भगवान से प्रार्थना है आप जल्द स्वस्थ होंगे।