पोटका के लखाईडीह का जलमीनार चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट, 2021 _ 22 की योजना
चार साल बाद भी अधूरी,सुधि लेने वाला कोई नहीं
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जादूगोड़ा : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग आदित्यपुर की ओर से जल- जीवन मिशन की ओर से हर _घर नल योजना का शुरुआत 2021 _ 2022 में की गई।पांच साल बाद भी यह योजना आज तक जमी पर नहीं उतरी व ग्रामीण बूंद _ बूंद पानी के लिए तरस रहे है।मामला पोटका प्रखण्ड के सुदूर जंगल में स्थित तेतला पोडा पंचायत के लखाईडीह गांव का हैं ।वर्ष 2021 _ 22 को यह योजना , चार साल बाद भी अधूरी है व ग्रामीण बूंद _ बूंद पानी को तरस रहे है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने विरोध _ प्रदर्शन कर अपने गुस्से का इजहार किया ।इस बाबत गांव के ग्राम प्रधान सीता राम किस्कू कहते हैं कि गांव में पानी आपूर्ति को लेकर पाइप लाइन बिछ गई लेकिन सोलर प्लेट व मोटर चार साल गुजर गए लेकिन करोड़ो की योजना का लाभ ग्रामीणों की पांच साल बाद भी नहीं मिला ।ग्रामीण इस योजना को लुट की नजर से देख रहे है व झारखंड सरकार से जल्द पानी आपूर्ति चालू करने की मांग कर रहे है है ताकि इस गर्मी में पेयजल संकट से निजात मिल सके।