सरायकेला-खरसावां में दो समुदायों के बीच तनाव, झिमरी गांव में पथराव और आगजनी
राष्ट्र संवाद संवाददाता
सरायकेला-खरसावां — जिले के नीमडी थाना क्षेत्र अंतर्गत झिमरी गांव में दो समुदायों के बीच तनाव फैल गया है। जानकारी के अनुसार, एक लड़की को दूसरे समुदाय के युवक द्वारा भगाए जाने के बाद स्थिति बिगड़ गई। इस घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया, जिससे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
तनाव के बीच उपद्रवियों ने एक घर और तीन दुकानों में आग लगा दी। इस दौरान दोनों समुदायों के बीच जमकर पत्थरबाजी और गोलीबारी भी हुई। घटना में कई लोग मामूली रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) समेत तमाम वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और हालात को शांत करने के प्रयास में जुटे हुए हैं।