औरंगाबाद: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की टांगी से हत्या, 6 घंटे में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी
राष्ट्र संवाद संवाददाता
औरंगाबाद जिले के बारूण थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाला दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है। पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को टांगी से काट डाला। औरंगाबाद पुलिस ने मात्र 6 घंटे में हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए दोनों आरोपियों को दबोच लिया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी औरंगाबाद के आदेश पर डीएसपी सदर-1 के नेतृत्व में एक विशेष टीम (SIT) का गठन किया गया। पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए हत्या के मुख्य आरोपी विजय राम और मृतक की पत्नी कौशल्या देवी उर्फ लिला को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही हत्या में प्रयुक्त सामग्री को भी पुलिस ने बरामद कर दिया है