रंभा कॉलेज ऑफ नर्सिंग, गीतिलता के विद्यार्थियों के द्वारा मलेरिया दिवस पर आयोजित किया गया अवेयरनेस सेशन।
राष्ट्र संवाद संवाददाता
रंभा कॉलेज ऑफ नर्सिंग, गीतिलता के विद्यार्थियों के द्वारा
सदर अस्पताल, सीएचसी जुगसलाई और गीतिलता गांँव में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करके विश्व मलेरिया दिवस मनाया। इस पहल का उद्देश्य मलेरिया की रोकथाम, उपचार और बीमारी के उन्मूलन के लिए वैश्विक प्रयासों के बारे में जन समुदाय को शिक्षित करना था। इसके अंतर्गत
सदर अस्पताल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस में प्रथम सेमेस्टर के नर्सिंग के छात्रों ने मलेरिया के कारण और संचरण,निवारक उपाय और उपलब्ध उपचार,मलेरिया नियंत्रण में सामुदायिक भागीदारी इत्यादि विषयों
पर विचार विमर्श किया।
सी एच सी जुगसलाई में एक सत्र आयोजित किया, जिसमें स्थानीय आबादी, मरीजों और कर्मचारियों को मलेरिया के बारे में चर्चा में सक्रिय रूप से शामिल किया गया।
गीतिलता गांँव में सामुदायिक जागरूकता के तहत जीएनएम और एएनएम के छात्रों ने जागरूकता अभियान चलाया, जिसमें मच्छरदानी के उपयोग का महत्व,स्थिर पानी को हटाना
और इस रोग की प्रारंभिक पहचान और उपचार जैसे विषयों की जानकारी दी। इस जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने में असिस्टेंट प्रोफेसर रिसाली, असिस्टेंट प्रोफेसर मोनिशा संतरा और ट्यूटर स्नेहा राज की सराहनीय भूमिका रही।