नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में बारी बारिश ने लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है. लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं. रातभर हुई बारिश से लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामने करना पड़ रहा है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगले चार-पांच दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रह सकता है.वहीं जम्मू कश्मीर में बारिश और बर्फबारी के कारण पारे में गिरावट आई है. हिमाचल में भी ऊचे क्षेत्रों में रातभर बारिश से पारा गिर गया है. उत्तराखंड में भी भारी बारिश ने ठंड बढ़ा दी है. पंजाब में बारिश के कारण किसानों को सलाह दी गई है कि वह अगले दो दिन गेहूं की फसल को पानी न दें और फसलों पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी ना करें. आपको बताते हैं उन राज्यों का हाल जहां बारिश ने ठंड बढ़ाई है.दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को तेज बारिश और ओले पड़ने से ठंड बढ़ गई है. दिल्ली के लोधी रोड, संसद मार्ग, आरके पुरम सहित कई इलाकों में तेज बारिश हुई जिसने मौसम का मिजाज ही बदल दिया. इसका असर विमानों की उड़ानों पर भी पड़ा है. मौसम विभाग कई दिनों से तेज बारिश होने की संभावना जता रहा था. वहीं, दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश के कारण कई उड़ानें प्रभावित हो गई हैं. एयर इंडिया-687 और 701 को जयपुर के लिए डायवर्ट किया गया है. वहीं, एयर इंडिया के तीन विमानों को दिल्ली में ही रोका गया है.श्रीनगर से देश के विभिन्न हिस्सों में हवाई यात्रा करने वाले सैकड़ों यात्रियों को वीरवार छठे दिन भी राहत नहीं मिल पाई. बारिश और कम विजिबिलिटी के कारण श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से 27 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, जिससे सैकड़ों यात्री फंस गए हैं. त्रिकुटा पहाड़ियों में बारिश और धुंध के कारण दोपहर बाद से कटड़ा-सांझीछत चापर सेवा प्रभावित हुई. बर्फबारी के कारण श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद है. जिला राजोरी और पुंछ को शोपियां (कश्मीर) से जोड़ने वाला मुगल रोड भी बंद चल रहा है. जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर वनवे यातायात बहाल है. इससे कई स्थानों पर भीषण जाम की स्थिति रही.शिमला से सटे पर्यटन स्थल कुफरी, मनाली और डलहौजी शहर में वीरवार को सीजन का पहला हिमपात हुआ. भारी बारिश-बर्फबारी की चेतावनी के बीच हिमाचल की चोटियों पर बर्फ की मोटी परत बिछ गई है. रोहतांग में ढाई फीट तक बर्फबारी रिकॉर्ड हुई है. शिमला की सबसे ऊंची चोटी जाखू पर भी वीरवार सुबह फाहे गिरे. भारी बर्फबारी से लाहौल, पांगी, किन्नौर, जलोड़ी जोत समेत कई इलाके कट गए हैं. हिमाचल में तीन नेशनल हाईवे समेत 80 छोटी-बड़ी सड़कें बंद हो गई हैं.ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और अन्य क्षेत्रों में बारिश से प्रदेश में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ना शुरू हो गई है. वीरवार को प्रदेश के अधिकतम तापमान में आठ से दस डिग्री की कमी दर्ज हुई. वहीं रातभर बारिश से हिमाचल में ठंड बढ़ गई है. ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.