पुलिस टीम पर हमला किया गया जिसमें 7 पुलिसकर्मी जख़्मी हो गए
राष्ट्रीय संवाद संवादाता
पुलिस टीम पर हमला किया गया जिसमें 7 पुलिसकर्मी जख़्मी हो गए है।जिसमे एक हवलदार को उसके दोनों पैर में गंभीर चोट आई है।हमला में पुलिस वाहन को भी छति पहुँची है।जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र में पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। घटना टीकोडीह गांव की है।गंभीर रूप से जख़्मी पुलिस कर्मी अरुण कुमार राउत को इलाज के लिए नवादा लाया गया।जहां उनका दोनो घुटना बुरी तरह टूट गया है।उन्होंने बताया कि डायल 112 को फोन आया कि स्थानीय लोगों ने धनबाद के चार व्यक्तियों को बंधक बना रखा है।उसे छुड़ाने के लिए डायल 112 की टीम जब गांव पहुँची तो ग्रामीणों ने उन पर हमला कर दिया।जिसमें कुल 4 पुलिस कर्मी जख़्मी हो गए।डायल 112 की टीम को रिलीफ पहुचाने के लिए कौआकोल थाने की टीम वहाँ पहुँची।पहुँचते ही ग्रामीणों ने हमला बोल दिया।पथराव में कई पुलिसकर्मियों के जख्मी हो गए।
जिसमे सभी का स्थानीय पीएचसी में इलाज किया गया।गंभीर रूप से जख्मी हवलदार को फिलहाल विम्स रेफर कर दिया गया है।फिलहाल बड़ी संख्या में पुलिस गांव में कैम्प कर रही है।