राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर : राजपूत करणी सेवा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जमशेदपुर में हत्या के बाद करणी सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमशेदपुर पहुंचे और बर्निग घाट मे अंतिम संस्कार मैं शामिल हुए। बर्निंग घाट से पैदल ही जमशेदपुर के एसपी कार्यालय पहुंचे और उसके बाद जमशेदपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल से क्षत्रिय समाज के लोगों ने मुलाकात की और अपनी मांग रखी. क्षत्रिय करणी सेना के द्वारा 48 घंटे का समय दिया था जो समाप्त हो चुका है. इधर एस एसपी से मुलाकात करने के बाद क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज सिंह शेखावत ने कहा कि हमने एसपी के सामने अपनी बात रखी हमने अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की वही उसके परिवार की सुरक्षा को लेकर भी बात कही।
साथी विनय सिंह के पत्नी को एक सरकारी नौकरी साथी उनके बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था करने के लिए प्रशासन और सरकार से हमने मांग की है. एसपी ने एक सप्ताह का समय लिया है एक सप्ताह के भीतर अगर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती है पूरे देश भर के क्षत्रिय जमशेदपुर पहुंचकर श्रद्धांजलि सभा आयोजन करेंगे तब पूरा शहर दिखेगा कि देश के
क्षत्रिय की ताकत।