अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, पूर्वी सिंहभूम की बैठक में विद्यार्थियों को जोड़ने की कवायत
राष्ट्र संवाद संवाददाता
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, पूर्वी सिंहभूम मनीफीट डी.बी.सी. मैदान के निकट स्थित सामुदायिक भवन में *स्टूडेंट क्लब* की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य 11वीं, 12वीं एवं उच्च कक्षाओं के विद्यार्थियों को संगठन से अवगत कराना और उपभोक्ता जागरूकता अभियान को प्रोत्साहित करना था।
झारखंड-बिहार क्षेत्रीय संगठन मंत्री शिवाजी क्रांति* ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि उपभोक्ता केवल ग्राहक नहीं, बल्कि समाज का सक्रिय अंग हैं। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि आज के दौर में युवाओं की भूमिका केवल शिक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि उन्हें सामाजिक जागरूकता का भी वाहक बनना होगा।
प्रत्येक विद्यार्थी को यह जानना जरूरी है कि उत्पाद या सेवा में गड़बड़ी होने पर उसे शिकायत दर्ज कराने का अधिकार है, और उपभोक्ता अदालतों के माध्यम से न्याय प्राप्त किया जा सकता है।
बैठक में पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष श्री पप्पू जी, श्री प्रभु जी, जिला प्रचार प्रमुख श्री अंकेश जी, श्री रवि कुमार पंडित, श्री रॉकी कुमार यादव, श्री साहिल कुमार, श्री कवित कुमार, श्री रोहित कुमार, श्री निखिल मिश्रा, श्री रुद्र कुमार, श्री ऋतिक कुमार आदि उपस्थित थे।
बैठक का समापन विद्यार्थियों को संगठन से जोड़ने और भविष्य में नियमित जागरूकता अभियानों में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के आह्वान के साथ किया गया।