चक्रधरपुर नगर पर्षद की जलापूर्ति व्यवस्था पूरी तरह चौपट, महिलाएं पहुंची नगर पार्षद
राष्ट्र संवाद, संवाददाता
चक्रधरपुर
चक्रधरपुर भगत सिंह चौक हनुमान मंदिर और आसपास क्षेत्र में जलापूर्ति व्यवस्था ठप रहने के कारण आज सैकड़ो की संख्या में महिलाएं चक्रधरपुर नगर परिषद कार्यालय पहुंची और सबसे पहले नगर परिषद का मुख्य द्वार पर तालाबंदी किया और जमकर नगर परिषद के खिलाफ नारेबाजी किया कार्यपालक पदाधिकारी के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की इसके बाद कुछ ही देर मे आक्रोषित महिलाएं जब कोई पदाधिकारी वार्ता के लिए नहीं पहुंचा तो सड़क जाम पर उतरी और लगभग डेढ़ घटे NH 75 ई जाम कर दिया जाम की खबर पाते ही थाना प्रभारी व पुलिस निरीक्षक चक्रधरपुर जाम स्थल पहुंचे और जाम कर्ताओं से बातचीत किये परंतु महिलाओं का साफ तौर पर कहना था कि लिखित आश्वासन के बाद ही जाम हटाया जाएगा इसके बाद नगर परिषद के सिटी मैनेजर भी पहुंचे सिटी मैनेजर के साथ भी प्रथम राउंड में वार्ता विफल हुई इसके बाद अंचल अधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा भी जाम स्थल पहुंचे और जाम कर्ताओं से बातचीत किए और सिटी मैनेजर से आवेदन को रिसीव कराकर आश्वासन देने का निर्देश दिया जिसके बाद जाम हटाया गया