कदमा बाजार की तरफ जाने के लिए रास्ता खुलवाए प्रशासनः सरयू राय
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर। जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने केडी फ्लैट के निवासियों को रोजमर्रा की जिंदगी में हो रही दिक्कतों को लेकर पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त को पत्र लिखा है और मांग की है कि वे इस समस्या का समाधान निकालने में आवश्यक पहल करें।
उपायुक्त को लिखे पत्र में श्री राय ने कहा है कि करीब 100 साल से कदमा केडी फ्लैट होकर गुजरने के लिए एक आम रास्ता था, जिसे टाटा स्टील लिमिटेड ने गत वर्ष एक तरफ से बंद कर दिया। गत विधानसभा चुनाव के समय उन्होंने कदमा वासियों से वादा किया था कि उनके अवागमन की सुविधा के लिए बंद रास्ता खुलवाएंगे और जरूरत पड़ी तो जिस स्थान पर प्रवेश द्वार बंद किया गया है, उसे तोड़कर रास्ता बनाया जाएगा। तदुपरांत टाटा स्टील लिमिटेड के लैंड डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि आम जनता की सुविधा के लिए केडी फ्लैट की बाउंड्री से सटे एक वैकल्पिक रास्ता बनाकर दे रहे हैं। इसे उन्होंने बनवा भी दिया परंतु के डी फ्लैट के निवासियों और यहां आउट हाउस में रहने वाले परिवारों के सामने कठिनाई उत्पन्न हो गयी है।
पत्र में श्री राय ने लिखा है कि रविवार की दोपहर उन्होंने केडी फ्लैट का विस्तृत भ्रमण किया और पाया कि केडी फ्लैट वासियों और आउट हाउस वासियों की मूल समस्या अभी तक अनसुलझी हैं। रोजमर्रा के कार्यों के लिए इन्हें कदमा बाजार की ओर दिन में एक से अधिक बार आना-जाना पड़ता है।