महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे से भटकाने के लिए सोनिया गाँधी एवं राहुल गाँधी के उपर नेशनल हेराल्ड मामले में आरोपित करने में भाजपा लगी है – आनन्द बिहारी दुबे
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर : कांग्रेस ने गोलमुरी प्रखण्ड कांग्रेस एवं मण्डल कमिटी के तत्वावधान में नुक्कड सभा का आयोजन गोलमुरी सत्कार होटल के निकट रविवार को आयोजित केंद्र सरकार पर साधा निशाना
नुक्कड सभा को मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने संबोधित कर करते हुए कहा कि देश में महंगाई चरम पर है। आनाज का किमत 2014 में और 2025 में दोगुने तीनों तीनगुने के भाव पर है। मध्यम और गरीब परिवार क्या खायेंगे, अब तो भाजपा सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर के मुल्य में 50रु बढा कर हर रसोई घर पर कहर ढाया जा रहा है। देश में दिनों दिन शिक्षित बेरोजगारों की संख्या बढ़ रही है। भारत सरकार और सार्वजनिक उपक्रमों से नौकरी के अवसर कम किये जा रहे है।
सबसे खराब परिस्थिति भाजपा के राज में अब हो गई है कि सोना का भाव लगभग एक लाख रुपए हो गये है। इसके परिणाम स्वरूप गरीब और मध्यम परिवार के बेटी, बेटों के शादी व्याह में अभिभावकों को गहना जाना बहुत दिक्कत में डाल देगा। कई परिवार के जमीन घर गिरवी हो जाऐंगे या बिक्री हो जाएँगे। मोदी सरकार महंगाई और बेरोजगारी से ध्यान हटाने के लिए कांग्रेस पार्टी के मुख्य पत्र नेशनल हेराल्ड के सम्पति का गलत उद्देश्य से ईडी विभाग द्वारा अधिग्रहण करने तथा कांग्रेस नेता श्रीमती सोनिया गाँधी, प्रतिपक्ष के नेता राहुल गाँधी एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेतागण को नेशनल हेराल्ड मामले में आरोप पत्र दाखिल करवा रही है, जो अत्यंत ही अमर्यादित है।
श्री दूबे ने कहा कि विपक्ष को चुप कराने के उद्देश्य से राज्य संस्थानों का गंभीर दुरुपयोग है। केन्द्र की सत्तारूढ भाजपा की सरकार ने प्रतिशोध की राजनीति करने के उद्देश्य से कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व को डराने और परेशान करने के लिए जाँच ऐजेंसियों को हथियार बनाने में सभी सीमापार कर ली है।
सभा का अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने किया तथा स्वागत भाषण जे एस बदरी ने दिया।
नुक्कड सभा में जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे, प्रदेश सचिव सामंता कुमार, राजकिशोर प्रसाद, संजय घोष प्रखण्ड बिरसानगर, सुल्तान अहमद, राजा सिंह राजपूत, विनोद यादव, राजकुमार वर्मा, रंजीत सिंह, सहित कांग्रेसजन शामिल हुए।