जामताड़ा प्रखंड सभागार में खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा जन वितरण विक्रेता एवं महिला एसएचजी दुकानदारों के साथ बैठक की गई
राष्ट्र संवाद सं
जामताड़ा प्रखंड सभागार में खाद्य पूर्ति विभाग द्वारा प्रखंड आपूर्ति सह अंचल अधिकारी ओबिसर मुर्मू द्वारा जामताड़ा प्रखंड ,नगर पंचायत जामताड़ा एवं मिहिजाम नगर परिषद के सभी जन वितरण विक्रेता एवं महिला एसएचजी दुकानदारों के साथ बैठक गई ।
बैठक में ई केवाईसी करने हेतु सभी दुकानदारों को निर्देश दिया e केवाईसी प्रतिशत अभिलंब 100% करने का आदेश दिया गया। उन्होंने कहा की जिस भी दुकानदार का प्रतिशत कम रहेगी उसे पर कार्रवाई के लिए जिला स्तर पर शिकायत की जाएगी एवं खदान उठाओ, वितरण समय पर, दुकान खोलना, लाभुकों को उचित मात्रा में खदान वितरण करना आदि अनेक निर्देश दिए गए। इस संबंध में जब डीलर से समस्या पूछा गया तब डीलर एसोसिएशन के प्रतिनिधि एवं जन वितरण दुकानदारों एक स्वर से सब कोई ने मिल कर बताया की 2G मशीन ग्रामीण क्षेत्र में नेटवर्क स्लो रहने के कारण ई केवाईसी में भारी समस्या उत्पन्न हो रही है साथ ही मृत व्यक्ति एवं लड़की शादी होकर चले गए ,आधार संख्या कार्ड में गलत चढ़ाने एवं सुधार करने आ रही समस्या की जानकारी दी गई ।
सदस्यों का नाम काटने एवं शादी होकर चले गए की सूची जिला आपूर्ति शाखा कंप्यूटर ऑपरेटर को उपलब्ध करा दी गई है लेकिन नाम नहीं कटाया जाता है जिसके चलते ही केवाईसी का प्रतिशत नहीं बढ़ रहा है ।इस संबंध में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी ओबिसार मुर्मू ने बताया कि संबंध में जिला पूर्ति पदाधिकारी से वार्तालाप करते हुए अभिलंब इस दिशा में कार्रवाई की जाएगी।
आज की बैठक में अंचल नजीर कृष्ण टुडू,डीलर एसोसिएशन मीडिया प्रभारी देव कुमार साब ,सोहन राम कृष्ण मुर्मू , नजरुल अंसारी, महेंद्र यादव ,सौरव मंडल, सत्यनारायण टिब्रीवाल,अनिल साह, विनय भगत, पप्पू तिवारी, श्याम पासवान, कृष्ण घोषाल ,कमल पंडित ,शंभू रविदास ,माधव मंडल ,आदि अनेक डीलर उपस्थित थे।