तेज आंधी-पानी ने मचाई तबाही, गरीबों का उजाला आशियाना।
राष्ट्र संवाद संवाददाता
गुरुवार की देर रात आई अचानक आंधी-पानी ने जमकर तबाही मचाई है इससे कई परिवार के लोग बेघर हो गए हें। गौरा एक एवं गौरा दो में दो गरीब परिवार के कच्चे मकान टूट-फूट गए और छप्पर में बसे लोगों के आशियाने उजड़ गए। आंधी, तूफान और तेज बारिश में बर्बाद हुए गृहस्थी के सामान को प्रभावित लोग शुक्रवार की सुबह समेटने में लगे रहे। बारिश के पानी से खाने-पीने का सामान खराब होने से गरीब लोग खाने तक से वंचित रहे। गौरा दो पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 5 नया टोला मुसहरी निवासी संजय राय पिता रामाधार राय का खपरैल नुमा कच्चा घर धराशाई हो गया। वही गौरा एक वार्ड संख्या आठ निवासी स्वर्गीय सागर ठाकुर की पत्नी मसोमांत भूली देवी जो मजदूरी करके अपना जीवन गुजर बसर करती है। आंधी के चपेट में पुराना खपरैल नुमा घर ध्वस्त हो गया । बेघर होने के बाद वह अपने छोटे देवर जो बाहर में रह रहे हें ।उनके अस्वेस्टर घर में तत्काल शरण ली है। कच्चे मकानों के ध्वस्त होने और तेज हवा से पानी घरों में घुस जाने से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। अचानक हुई बारिश से लोगों को इतना भी मौका नहीं मिला कि वे नुकसान से बचाव कर पाते। गनीमत रही कि इस आपदा में कोई जान- माल की हानि नहीं हुई।
पीड़ित परिवार के लोग एवं पूर्व उप मुखिया गिरीश कुमार राय समेत अन्य लोगों ने बारिश और तेज हवा से मकान के छप्पर टूटने से जहां रहने की व्यवस्था नहीं बची, ऐसे में उनके सामने गंभीर संकट खड़ा हो गया है। पीड़ितों को सरकारी सहायता के अतिरिक्त आवास योजना की लाभ मुहैया कराने कि सरकार एवं प्रशासन से मांग की है