कस्तूरबा में खराब चापाकल की सूचना मिलते ही विभाग ने शीघ्र किया मरम्मति
कुंडहित/जामताड़ा: कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कुंडहित में चापाकल खराब होने की सूचना पीएचडी विभाग को प्राप्त होने पर शीघ्र ही बुधवार को चापाकल की मरम्मति कर दी गई। स्वच्छता विभाग के एसडीओ नीलम ने कहा की सूचना मिली थी कि कस्तूरबा विद्यालय में चापाकल खराब हो गयी है। जिसकी सूचना मिलते ही चापाकल की मरम्मत करा दी गई।ताकि विद्यालय की छात्राओं को पेयजल के लिए किसी प्रकार की परेशानी ना हो। वही प्रखंड समन्वयक मोहम्मद रफीक हुसैन ने कहा एसडीओ के निर्देशानुसार खराब चापाकल की मरम्मति कराने के लिए शीघ्र ही मिस्त्री भेज करके चापाकल की मरम्मत की गई।