✍निजाम खान
*आज दिनांक 11 दिसंबर 2019 को विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.) ने जामताड़ा जिला अंतर्गत विभिन्न क्लस्टरों व बूथों का निरीक्षण किया।*
*उपायुक्त द्वारा पॉलिटेक्निक कॉलेज ब्रज गृह का भी निरीक्षण किया गया।*
*उपायुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि जल्द से जल्द पॉलिटेक्निक कॉलेज ब्रज गृह परिसर को साफ सफाई करवा ले तथा वरिकेटिंग, सुरक्षा व्यवस्था को कड़ी करने का निर्देश दिया गया*
*बेवा,मिहिजाम अन्तर्गत 2 बूथों सहित बेसिक स्कूल में सीएपीएफ आवासन के अंतर्गत बने विभिन्न कलस्टरों व बूथों का निरीक्षण किया। उपायुक्त श्री गणेश कुमार ने संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए सभी कार्यों को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। वहीं संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों का निरीक्षण कर सुरक्षा को लेकर संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त श्री गणेश कुमार ने संबंधित अधिकारियों को मतदान केंद्रों में स्वच्छता पर विशेष जोर देते हुए अधिकारियों को निदेशित किया कि शौचालय और पेयजल की बेहतर व्यवस्था के साथ सभी कलस्टरों पर बिजली व जेनरेटर की सुविधा भी सुनिश्चित करने की बात कही। इसके अलावे सभी कलस्टरों और मतदान केन्द्रों में सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था के साथ सभी मूलभूत सुविधा को सभी केन्द्रों पर ससमय दुरूस्त कर लेने का निर्देश दिया। साथ ही मतदाता जागरूकता के लि ए गांव-गांव जाकर संदेश प्रचारित करने को कहा गया।*
*मतदान केंद्रों पर सुविधाओं का लिया जायजा*
*निरीक्षण के क्रम में सुरक्षा-व्यवस्था, बिजली, पानी, शौचालय, साफ-सफाई एवं चुनाव अधिकारियों व पुलिस के जवानों की ठहरने के लिए की गयी अन्य व्यवस्थाओं से भी जिला निर्वाचन पदाधिकारी अवगत हुए। साथ हीं क्लस्टर पर की गयी अन्य व्यवस्थाओं का भी अवलोकन किया। साथ ही उपायुक्त द्वारा सख्त हिदायत दिया गया कि सीएपीएफ के आवासन में कोई भी असुविधा नहीं होने चाहिए*
*उन्होंने संबंधित अधिकारियों व क्लस्टर अधिकारियों को क्लस्टर पर बेहतर सुविधा के साथ साफ-सफाई के दुरूस्त व्यवस्था रखने का निर्देश दिया।*
*निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त द्वारा बूथों पर चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित न्यूनतम मूलभूत सुविधा के तहत मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध सुविधाएं जैसे बूथों पर बिजली, पानी, शौचालय, रैम्प के साथ-साथ मतदाताओं को मिलने वाली सभी मूलभूत सुविधाओं की वस्तुस्थिति की जानकारी ली। साथ हीं संबंधित अधिकारियों को ससमय आदर्श बूथों के साथ-साथ अन्य सभी बूथों पर मूलभूत सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने का निदेश दिया गया।*
*मौके पर उपविकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा, डीआरडीए निदेशक रामवृक्ष महतो, अनुमंडल पदाधिकारी श्री सुधीर कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रियंका एक्का सहित अन्य पदाधिकारी एवं अन्य लोग मौजूद थे।*