22 अप्रैल किसान सभा का एकदिवसीय धरना प्रदर्शन की तैयारी को लेकर बैठक।
राष्ट्र संवाद संवाददाता
असमय भयंकर वर्षा एवं भयानक तूफान से बड़े पैमाने पर गेहूं एवं मक्का फसलों की हुई तबाही व बर्बादी सहित बड़े पैमाने पर पेड़-पौधों का भारी नुकसान खासकर आम,लीची,
केला,कटहल एवं जामुन सहित सभी फलदार वृक्षों के गिरने से फल उत्पादक किसानों का सब कुछ बर्बाद हो गया। इसलिए अन्न उत्पादक किसानों से लेकर फल उत्पादक किसानों की हुई बर्बादी की भरपाई के लिए किसानों को अविलंब मुआवजे का भुगतान हो। बिहार में पुनः प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को चालू किया जाए। मध्य प्रदेश एवं राजस्थान सरकार की तरह बिहार में भी प्रति क्विंटल गेहूं पर किसानों को 500 रु बोनस देने की बिहार सरकार अविलंब घोषणा करें। खाद की कालाबाजारी और आवारा पशुओं की आवारागर्दी पर रोक की मांग सहीत अन्य माँगों को लेकर 22 अप्रैल 2025 को 11 बजे दिन से बेगूसराय जिला समाहर्ता के समक्ष महा धरना को सफल बनाने हेतु आज स्वर्गीय हरिहर भूषण पुस्तकालय चकबल्ली में बिहार राज्य किसान सभा की बेगूसराय जिला परिषद की विस्तारित बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया किसान सभा के राष्ट्रीय सचिव अशोक प्रसाद सिंह ने कहा कि भ्रष्ट जिला प्रशासन एवं खाद माफिया की मिली भगत से इस साल रब्बी सीजन में बड़े पैमाने पर खाद की हुई कालाबाजारी से हमारे जिला के किसानों को दिन के उजाले में जिला प्रशासन के सामने किसानों को लूट गया। मगर जिला प्रशासन तमासबिन बना चुपचाप देखती रही। 1350 रुपए प्रति बैग डीएपी की जगह 1700 से 1800 रुपए प्रति बैग बेचा गया तथा 266 रुपए प्रति बैग यूरिया की जगह ₹500 तक में बेचकर खाद माफियाओं ने किसानों को बड़े पैमाने पर लुटा। भ्रष्ट जिला प्रशासन टुकर- टुकुर देखती रही। बेगूसराय के किसानों ने लड़कर बेगूसराय के पूर्व जिला समाहर्ता संजीव हंस के काल में खाद माफिया की कालाबाजारी पर रोक लगवाया था। यदि जिला प्रशासन किसानों के पक्ष में खाद की कालाबाजारी पर रोक नहीं लगाया,तो जिले के किसान बड़े पैमाने पर संघर्ष को तेज करेंगे। जिला सचिव दिनेश सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए विगत दिनों किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए 22 अप्रैल को बेगूसराय डीएम के समक्ष ऐतिहासिक महा धरना को सफल बनाने की विस्तृत योजना प्रस्तुत की। जिस पर किसान नेता राम नरेश महतो,अरविंद सिंह,संतोष ईश्वर, सनातन सिंह,भोला सिंह,मणि भूषणसिंह,नवीन कुमार,अरुण कुमार,राजकुमार चौधरी,जटाशंकर सिंह,गणेश चौधरी, अशोक राय,गौरीशंकर राय,राजनीति सिंह, राम रतन सिंह, शंभू झा, रंजीत यादव आदि ने अपना विचार व्यक्त किया। फसल की भयानक बर्बादी से परेशान किसानों के लिए मुआवजे की लड़ाई को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक किसानों को लेकर 22 अप्रैल को 11:00 बजे तक जिला समाहरणालय बेगूसराय पहुंचने का आह्वान किया। बैठक की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार यादव ने की।