आनंद मार्ग ने गदरा में ग्रामीण आदिवासियों बीच बांटे 100 साल एवं 100 कटहल के फलदार पौधे
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर : आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स (PCAP)जमशेदपुर की ओर से गदरा में
ग्रामीणों के बीच पृथ्वी बचाओ अभियान के तहत 200 से भी ज्यादा कटहल एवं साल के पौधों का वितरण किया गया। साथ ही साथ ग्रामीणों को पर्यावरण बचाने का शपथ भी कराया गया ।
आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स (PCAP)जमशेदपुर की ओर से पिछले 15 सालों से आज तक लगभग 1लाख 50 हजार से भी ज्यादा पौधा का निशुल्क वितरण किया जा चुका है।