समानता, न्याय और शिक्षा के प्रतीक हैं बाबा साहेब : अमरप्रीत सिंह काले
अंबेडकर जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने दी श्रद्धांजलि
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर।
भारत रत्न श्रद्धेय डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता श्री अमरप्रीत सिंह काले ने शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सहभागिता कर बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की।
एग्रिको स्थित टाटा स्टील क्लब हाउस में अभ्युदय, सेवा भारती, क्रीड़ा भारती एवं पूर्व सैनिक सेवा परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में श्री काले ने विशेष रूप से भाग लिया। यह शिविर डॉ. अंबेडकर जयंती एवं मोइरंग दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया था।
इसके अतिरिक्त, भालूबासा स्थित मुखी समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने बाबा साहेब के संघर्षपूर्ण जीवन, उनके क्रांतिकारी विचारों तथा संविधान निर्माण में उनके अद्वितीय योगदान को भावपूर्ण स्मरण किया।
रक्तदान शिविर के आयोजन हेतु समिति को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि “बाबा साहेब के सिद्धांतों को स्मरण करते हुए इस प्रकार की जनसेवा से जुड़ी पहल और भी प्रेरणास्पद बन जाती है।”