चंडीगढ़ : जाटों के एक प्रमुख संगठन द्वारा आशुतोष गोवारिकर की फिल्म ‘‘पानीपत” के प्रदर्शन पर रोक लाये जाने की मांग के एक दिन बाद समुदाय के कई सदस्यों ने मंगलवार को हरियाणा में कई स्थानों पर प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि फिल्म में जाट शासक महाराजा सूरजमल को गलत तरीके से चित्रित किया गया है.हरियाणा के फरीदाबाद, बल्लभगढ़ और कैथल सहित कई स्थानों पर प्रदर्शन किये गए. इससे पहले अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक ने आरोप लगाया था कि फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है.रोहतक में सोमवार को कोर समिति की बैठक हुई और संगठन ने हरियाणा सरकार से फिल्म पर रोक लगाये जाने और फिल्म निर्माता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करने की मांग की. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को कहा कि ऐतिहासिक पात्रों पर फिल्म बनाने वाले निर्माताओं को उन पात्रों से जुड़े सभी ऐतिहासिक तथ्यों का पता लगाना चाहिए जिन्हें वे अपनी फिल्म में दिखाने वाले हैं.