जिला सभागार में समाहरणालय कर्मियों के लिए एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित
समाहरणालय संवर्ग संघ, पूर्वी सिंहभूम की ओर से संवर्गीय कर्मियों की कार्यालय कार्य में दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन जिला सभागार में किया गया।
कार्यशाला में जिले के उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल, जिला परिवहन पदाधिकारी सह गोपनीय प्रभारी श्री धनंजय कुमार, नज़ारत उपसमाहर्ता श्री डेविड बलिहार, स्थापना उपसमाहर्ता श्री चंद्र जीत सिंह, प्रशासी अधिकारी श्री शंकर पॉल, प्रदेश महासचिव श्री वीरेंद्र यादव, जिला अध्यक्ष श्री नवीन कुमार समेत कई अधिकारियों ने भाग लिया और कर्मियों को कार्यालय संचालन से संबंधित प्रशिक्षण दिया।
इस कार्यशाला में जिले के सभी प्रखंड, अंचल, अनुमंडल, भूमि सुधार कार्यालयों तथा जिला मुख्यालय के सभी कार्यालयों के लिपिकीय कर्मी शामिल हुए। कार्यशाला का उद्देश्य कर्मियों को विहित प्रक्रियाओं के अनुरूप कार्य निष्पादन हेतु मार्गदर्शन देना था।