पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता के समर्थक गोपाल यादव को मिल रही धमकियाँ, साइबर थाने में शिकायत दर्ज, विधायक सरयू राय के करीबियों पर शक
राज्य के पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता के करीबी और समर्थक के रूप में पहचाने जाने वाले गोपाल यादव को इन दिनों सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने इस संबंध में एक लिखित शिकायत साइबर थाने में दर्ज कराई है।
गोपाल यादव ने बताया कि वे लगातार सोशल मीडिया पर पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता के समर्थन में पोस्ट करते रहते हैं। उन्हीं पोस्टों पर शंभू कुमार यादव और रामअवतार सिंह नामक फेसबुक आईडी से उन्हें अश्लील और धमकी भरे कमेंट किए जा रहे हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि हाल ही में जब उनका 17 वर्षीय पुत्र स्कूल से छुट्टी के बाद बाहर निकला, तो बिना नंबर प्लेट वाली एक बाइक पर सवार दो युवक वहां पहुंचे और उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी।
गोपाल यादव ने आशंका जताई है कि धमकी देने वाले लोग वर्तमान विधायक सरयू राय के करीबी हो सकते हैं। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए पुलिस से सख्त कार्रवाई की अपील की है।