निजाम खान
*पोस्टल बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान प्रक्रिया का जिला में शुभारंभ हो चुका है….*
*आज दिनांक -10 /12 /2019 को जामताड़ा जिले के समाहरणालय में स्थित एससीएसवाई भवन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी – सह- उपायुक्त श्री गणेश कुमार (भा. प्र. से.) की अध्यक्षता में झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 में कार्य में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी/ कर्मी/ पुलिस पदाधिकारी /पुलिस कर्मी /माइक्रो ऑब्जर्वर/ सेक्टर मजिस्ट्रेट/ जनरल दंडाधिकारी/ वाहन चालक एवं सफाई कर्मी के लिए दूसरे दिन भी पोस्टल बैलट पेपर के माध्यम से मतदान करने के लिए कैंप लगाया गया। 08- नाला एवं 09 – जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के सुविधा केंद्र बनाए गए थे। 08- नाला विधानसभा क्षेत्र से दो मतदाता एवं 09- जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र से चार मतदाता ने पोस्टल बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान किया। सत्यापन पदाधिकारी श्री प्रधान माजी ने बताया कि नाला विधानसभा क्षेत्र में मतदान पदाधिकारियों के लिए 800 एवं जामताड़ा में 1062 फॉर्म 12 निर्गत किए गए थे। जिसमें से नाला से 198 एवं जामताड़ा से 282 फॉर्म-12 प्राप्त हुए। जिला खेल पदाधिकारी श्री प्रधान माजी ने कहा कि मतपत्र एवं पोस्टल बैलेट पेपर के माध्यम से दिनांक- 12/12/ 2019 से दिनांक -14/ 12/ 2019 तक जेबीसी प्लस टू उच्च विद्यालय, जामताड़ा कमरा संख्या-04 में समय -10:00 बजे पूर्वाहन से 4:00 बजे अपराह्न तक नाला विधानसभा क्षेत्र एवं जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के चुनाव कार्य में नियुक्त पदाधिकारी/ कर्मी सुविधा केंद्र में मतदान कर सकते हैं।