✍निजाम खान
विधान सभा चुनाव को ले जामताड़ा जिला विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त पुलिस प्रेक्षक डॉ रमन सिंह सिकरवार (भा.पु.से.) ने दिनांक 9 दिसंबर 2019 को नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के चेकपोस्ट एवं मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किये। सर्वप्रथम वहां उन्होंनें थाना परिसर में संबंधित पदाधिकारियों से विधानसभा क्षेत्र के बूथों की संख्याए सामान्य बूथों की संख्या, संवेदनशील/अति संवेदनशील बूथों की संख्या आदि की जानकारी प्राप्त किये साथ ही वहां उन्होंने ये भी जाना कि ऐसे कितने मतदान केन्द्र हैं जहां पर अपराधिक छवि के लोग चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं। वैसे लोगों के विरुद्ध की गई कार्रवाई की जानकारी,चिह्नित अपराधियों के विरुद्ध लंबित वारंट आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी लिये।
मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान नारायणपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय,धर्मपुर के मतदान केन्द्र संख्या-141 एवं 142, उच्च विद्यालय पबिया के मतदान केन्द्र सं0-123 एवं 124, उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोहरंगी के मतदान केन्द्र सं-28 उच्च विद्यालय नारायणपुर के आवासन स्थल मतदान केन्द्र सं.-145, उ0 म0 विद्यालय दिघारी के मतदान केन्द्र संख्या-46, 47, बालिका छात्रावास चैनपुर, प्रोजेक्ट प्लस टू उच्च विद्यालय,चैनपुर एवं नारायणपुर अस्पताल के न्यू आवासन स्थल का निरीक्षण किये।
इस दौरान उन्होंने मतदाता व मतदान कर्मियों को दी जाने वाली सुविधा जैसे पेयजल, शौचालय, बिजली, कलस्टर पर मतदान कर्मियों को ठहरने के लिए की जाने वाली व्यवस्था रैम्प दिव्यांग मतदाताओं से संबंधित सुविधाओं की विस्तृत जानकारी ली।
इसके अतिरिक्त विधानसभा चुनाव को लेकर बनाये गये चेकपोस्टों में मुरलीपहाड़ी चेकपोस्ट, लच्छुडीह चेकपोस्ट, देवल पहाड़ी चेकपोस्ट, करमदहा चेकपोस्ट आदि स्थानों पर विधानसभा चुनाव हेतु जांच पड़ताल के लिए बनाए गए चेक पोस्ट पर सघन जांच पड़ताल अच्छे से हो रहा है अथवा नहीं इसकी भी जानकारी प्रेक्षक ने प्राप्त की साथ ही आवश्यक दिशा-निदेश दिये।