राष्ट्र संवाद संवाददाता
गिरिडीह : ईद के जश्न मे सोमवार को पूरा गिरिडीह डूबा हुआ था. और लोग उत्साह के साथ पर्व मना रहे थे. लेकिन दोपहर मे शहर के धरियाडीह मे मामूली विवाद के बाद दो समुदाय के लोग भिड़े, मामला दोनों और से पथराव मे बदल गया. इस दौरान नगर थाना पुलिस के साथ dsp नीरज सिंह ने मोर्चा संभाला. कुछ ही पलों मे माहौल समान्य हो गया. लेकिन देर शाम होते ही एक बार फिर माहौल भड़का. और धरियाडीह मे दोनों और से जमकर रोडबाजी हुआ. यहाँ तक की कई घरो मे पथराव हुआ. इस दौरान दोनों और से पथराव होना शुरू हुआ. करीब 20 मिनट तक पथराव होता रहा. दो युवको के घायल होने की बात सामने आया है. जानकारी मिलते ही देर शाम सदर sdm श्रीकांत यशवंत, sdpo जितवाहन, dsp नीरज सिंह, नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो समेत कई पुलिस जवान हालात को देखते हुए धारियाडीह पहुंचे, और दोनों समुदाय के लोगों को खदेड कर भगाया. इसके बाद माहौल समान्य हुआ. फिलहाल, अब माहौल समान्य है. और कई अधिकारी तैनात है.