सीलाजुड़ी गांव में हुई हवन यज्ञ फोटो ,रानीश्वर ( दुमका )। सीलाजुड़ी गांव के मयूराक्षी नदी तट पर सच्चिदानंद ब्रम्ह चारी के द्बारा हवन यज्ञ हुई ।साथ ही यहां तीन दिवसीय अखंड हरिनाम कीर्तन शुरू हुई ।नदी तट में आयोजित यज्ञ में हजारों के तदाद में महिला एवं पुरुष भक्तों का भीड़ उमड़ी थी ।यज्ञ में पंकज भट्टाचार्य ,चंद्र मोहन भट्टाचार्य ,काजल भट्टाचार्य ,सुधा चंद्र घोष , राध्येश्याम मंडल, भोलेनाथ घोष ने बड़चड़ कर भाग लिया हैं ।