बीएन सिंह देव एवं ओपी सिंह बने आई सी सी वर्कर्स यूनियन के क्रमशः अध्यक्ष एवं महासचिव
राष्ट्र संवाद संवाददाता
ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस
( एटक ) से संबद्ध आईसीसी वर्कर्स यूनियन कि आमसभा मऊभण्डार स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड में हुई। आमसभा में लगातार सातवीं दफा सर्वसम्मति से मजदूर नेता ओमप्रकाश सिंह को यूनियन महासचिव चुना गया। इसी तरह, बीरेंद्र नारायण सिंहदेव के माथे भी लगातार सातवीं बार यूनियन के अध्यक्ष पद का ताज सजा है। उपाध्यक्ष पद के लिए एकबार फिर काशु हांसदा, महमूद अली व विद्युत मजूमदार चुने गए है। सहायक सचिव पद पर जयंत कुमार उपाध्याय और नरेन्द्र कुमार राय व कोषाध्यक्ष पद के लिए भी अरिंदम मुख़र्जी पर ही ताम्र मजदूरों ने एकबार फिर भरोसा जताया है। कार्यकारिणी सदस्य के ग्यारह पद के लिए संजय कुमार, बिमलेश कुमार, धर्मेंद्र सिंह, बापी बनर्जी, सपन जाना, शशिभूषण चौधरी, शंकर बानरा, जितेंद्र सिंह धारीवाल, ध्रुवपद महतो, जय नारायण खरवार और संदीप भट्टाचार्य चुने गए हैं। कार्यकारिणी सदस्य के रुप में पहली दफा जय नारायण खरवार व संदीप भट्टाचार्य चुने गए है जबकि अन्य नौ सदस्यों पर कॉपर मजदूरों ने पुनः भरोसा जताते हुए जिम्मेदारी सौंपी हैं। यूनियन का चुनाव अगले तीन वर्ष के लिए हुआ हैं। नई कार्यकारिणी के चुनाव के साथ मजदूरों ने पदाधिकारियों को बूके प्रदान कर बधाई दिया। यूनियन के अध्यक्ष बीएन सिंहदेव और महासचिव ओमप्रकाश सिंह ने लगातार सातवीं दफा दायित्व प्रदान करने पर ताम्र मजदूरों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि जो दायित्व सौंपा गया है, उसे ईमानदारी पूर्वक निभाते रहे है और आगे भी पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाएंगे।
यूनियन ने भविष्य के लिए तय किए 5 सूत्री कार्यक्रम
यूनियन कि आमसभा झंडोत्तोलन व दिवंगत साथियों को शोक प्रदान कर शुरु हुई। इसकी अध्यक्षता अध्यक्ष मंडली के सदस्य यूनियन अध्यक्ष बीरेंद्र नारायण सिंहदेव एवं उपाध्यक्ष काशु हांसदा और महमूद अली ने संयुक्त रुप से किया। राज्य पर्यवेक्षक के रुप में कोल्हान के एटक महासचिव अंबुज ठाकुर तथा जिला पर्यवेक्षक निगमानंद पाल, भुवनेश्वर तिवारी एवं हिरा अरकणे शामिल हुए। आमसभा में मऊभंडार प्लांट के पुनरुद्धार एवं पुनः शुरु कराने हेतु प्रयास करने, बंद खदानों को जल्द शुरु कराने, मजदूरों के लिए बोनस के एवज में नई स्कीम बनाकर अधिकतम लाभ दिलाने एवं टाउनशिप कि सड़क और आवासों के मरम्मतीकरण के लक्ष्य तय कर भविष्य के कार्यक्रम तय किए गए हैं।
यूनियन के प्रयास से ही दोबारा चालू हो रही कॉपर खदानें, मऊभंडार प्लांट के लिए भी मजबूती से उठा रहे मांग-ओमप्रकाश सिंह
यूनियन महासचिव ओमप्रकाश सिंह ने केंद्र सरकार कि श्रम विरोधी नीतियों पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि अप्रैल माह से सरकार 20 श्रम कानूनों को निरस्त कर चार लेबर कोड में समाहित करने का प्रयास कर रही है। इससे यूनियन कि ताकत कमजोर हो जाएगी जिससे मजदूरों कि जायज मांगें भी हासिल करना ट्रेड यूनियन के लिए बहुत बड़ी चुनौती बन जाएगी। उन्होंने केंद्र सरकार कि नीतियों के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर संघर्ष के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। यूनियन कि उपलब्धियों के बाबत कहा कि यूनियन के प्रयास से ही सुरदा माइंस में दोबारा उत्पादन शुरु हुआ है। अगले एक वर्ष में सुरदा फेज-टू का कार्य शुरु हो जाएगा जिससे सुरदा माइंस कि मौजूदा उत्पादन क्षमता 0.4 मिलियन टन से बढ़कर 0.9 मिलियन टन तक हो जाएगी। केंदाडीह व राखा माइंस का लीज नवीकरण 20 वर्षों के लिए राज्य सरकार ने कर दिया है। कुछ महीनों में पर्यावरणीय स्वीकृति प्राप्त हो जाएगी जिससे ताम्र खदानों के खुलने का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा। केंदाडीह खदान के संचालन के लिए टेंडर निकाल दिया गया है। राखा एवं चापड़ी खोलने हेतु व नए कंसंट्रेटर प्लांट कि स्थापना के लिए मेसर्स साउथ वेस्ट माइनिंग लिमिटेड को एमडीओ के माध्यम से टेंडर दिया गया है। वित्त वर्ष 2026-27 तक कॉपर कंसंट्रेट के मामले में आईसीसी इकाई आत्मनिर्भरता कि ओर अग्रसर हो जाएगी जिससे मऊभंडार प्लांट को शुरु करने कि मांग को यूनियन मजबूती से उठा सकेगी। मऊभंडार प्लांट के लिए पीएम, केंद्रीय मंत्री व सीएमडी तक को पत्र लिखा गया है। कहा कि यूनियन के प्रयास से नया वेतन समझौता लागू किया गया है तथा बकाए एरियर का भी भुगतान कराया गया है। नेशनल पेंशन स्कीम लागू होने से कर्मचारियों को अब डबल पेंशन का लाभ मिल सकेगा। ड्रेस कोड को दोबारा लागू करा रहे है। वर्क्स अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सक कि व्यवस्था कि गई है। ऑपरेशन थिएटर का कायाकल्प किया गया है जिससे छोटे-मोटे ऑपरेशन हो सकें। आवासों कि मरम्मत करायी गयी हैं। यूनियन महासचिव ने उम्मीद जताया कि कंसंट्रेट कि बिक्री से इस वर्ष आईसीसी इकाई को लगभग 51 करोड़ का राजस्व भी प्राप्त होगा। आमसभा में बड़ी संख्या में ताम्र मजदूर उपस्थित थे।