आज 16 मार्च को गोपाल मैदान, जमशेदपुर में बंगाली महोत्सव के कार्यक्रम में उपस्थित माननीय *श्री रबीन्द्रनाथ महतो ,अध्यक्ष झारखण्ड विधानसभा* तथा कार्यक्रम में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा पार्टी के महासचिव श्री सुप्रीयो भट्टाचार्य एवं कई गण्य माननीय लोग उपस्थित रहे । *श्री रबीन्द्रनाथ महतो* ने बंगला भाषाओं की गंभीर स्थिति पर प्रकाश डालते हुए कहा की हमारी बंगला भाषाओं का संरक्षण हमारी सांस्कृतिक परंपराओं की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण है। तथा हमारी मातृ भाषा किसी भी संस्कृति की जीवन रेखा है। उन्होंने कहा की अपनी भाषा संस्कृति को मजबूत करती है, वहीं संस्कृति समाज को मजबूत बनाती है एवं जहां अपनी मातृ भाषा और परंपरा को बचाए रखना उतना ही जरूरी है, जितना दूसरों की भाषा और संस्कृति का सम्मान करना भी उतना ही जरूरी है।