किसी भी सूरत में एमडीएम ना हो बंद:बीईईओ
कुंडहित/जामताड़ा: गुरुवार को कुंडहित बीआरसी कार्यालय में गुरु गोष्ठी की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एस्थेर मुर्मू ने किया।मौके पर बीईईओ ने निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी विद्यालय में किसी भी सूरत में एमडीएम बंद नहीं रहना चाहिए।अगर सप्ताह में 3 दिन या महीना में 5 दिन एमडीएम बंद रहता है तो इसका अध्यक्ष और संयोजिका को मुआवजा देना होगा। साथ ही ज्ञान सेतु के बारे में भी विचार विमर्श किया गया ।बीईईओ ने कहा कि सभी विद्यालय में ज्ञान सेतु का संचालन किया जा रहा है। कार्यपुस्तिका का अवलोकन भी किया जा रहा है। मौके पर शांतिमय माजी, पार्थ बनर्जी,संजय वाद्यकर, आदि मौजूद थे