होली , एवं रमजान पर्व को लेकर शिकारीपाड़ा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित
शिकारीपाड़ा/
ललित कुमार पाल की रिर्पोट।
होली , एवं रमजान पर्व को शांति व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने हेतु शुक्रवार को शिकारीपाड़ा थाना परिसर में अंचलाधिकारी कपिल देव ठाकुर एवं थाना प्रभारी अमित लकड़ा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सामाजिक सौहार्द बनाए रखने और शांतिपूर्ण तरीके से पर्व को मनाने को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई।
बैठक में अंचलाधिकारी ने सभी को होली रमजान एवं बाहा पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से पर्व मनाए और शिकारीपाड़ा का जो इतिहास रहा है उसे कायम रखें, साथ ही कहा की कोई भी अश्लील या भड़काओ गाना ना बजाए जिससे कि शांति भंग हो, ना ही किसी को ठेस पहुंचाना है। आपसी भाईचारा को कायम रखना है। यदि ऐसी किसी प्रकार की सूचना मिलती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
इसके बाद थाना प्रभारी ने सबसे पहले बैठक में पहुंचे लोगों से परिचय प्राप्त किया और होली , रमजान एवं बाहा पर्व की सभी को शुभकामनाएं दी और सभी को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण पर्व मनाने को कहा। कहा कि शिकारीपाड़ा पुलिस क्षेत्र में नजर बनाएं रखेगी, साथ ही सभी को निर्देश दिया कि क्षेत्र में अपवाह नहीं फैलाना है, किसी प्रकार की समस्या हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
मौके पर प्रखंड प्रमुख हुदु मरांडी, जिला परिषद सदस्य प्रकाश हांसदा, एसआई राकेश भगत, रामनारायण भगत, रामरंजन, झामुमो प्रखंड सचिव चुंडा हेंब्रम, सचिव प्रभुनाथ हांसदा, कोषाध्यक्ष कलीमुद्दीन अंसारी, संजोग सिंह, सुभाष चंद्र मंडल, राजीव लोचन साव, आदि गणमान्य लोग मौजूद थे