हिमांशु कुमार देव इग्नू क्षेत्रीय केंद्र देवघर से पहले शिक्षार्थी वयस्क शिक्षा शास्त्र में स्नातकोत्तर के साथ ही इग्नू से 15 वीं डिग्री प्राप्त किए
सुधांशु शेखर राष्ट्र संवाद संवाददाता
देवघर: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के 38 वां दीक्षांत समारोह इग्नू क्षेत्रीय केंद्र देवघर का अध्ययन केंद्र (87016 पी)हिन्दी विद्यापीठ बीएड कॉलेज देवघर के कृष्णानंद झा सभागार का प्रशाल में संपन्न हुई।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एम्स देवघर के निदेशक प्रो(डॉ) सौरभ वार्ष्णेय और विशिष्ट अतिथि हिंदी विद्यापीठ देवघर के अध्यक्ष अशोकानंद झा , इग्नू क्षेत्रीय केंद्र देवघर के निदेशक डॉ पी. सरथ चंद्र और हिंदी विद्यापीठ बीएड कॉलेज देवघर की प्राचार्या डॉ आशा मिश्र के संयुक्त दीप प्रज्ज्वलन और हिंदी विद्यापीठ बीएड कॉलेज के छात्रों के स्वागत गीत से प्रारंभ हुई । इस कार्यक्रम में लगभग 134 शिक्षार्थीयो ने शामिल होकर स्नातकोत्तर, स्नातक और डिप्लोमा कोर्स की डिग्री मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, और हिंदी विद्यापीठ बीएड कॉलेज देवघर की प्राचार्या डॉ आशा मिश्र के हाथों से शिक्षार्थीयों को मूल प्रमाण पत्र दिया गया। इस कार्यक्रम में इग्नू क्षेत्रीय केंद्र देवघर के अंतर्गत पहली बार वयस्क शिक्षा शास्त्र डिग्री के साथ ही हिमांशु कुमार देव को इग्नू से 15 वीं डिग्री एम्स के निदेशक डॉ सौरभ वार्ष्णेय और इग्नू क्षेत्रीय केंद्र देवघर के निदेशक डॉ पी सरथ चंद्र के द्वारा एक साथ दो डिग्री मास्टर और डिप्लोमा कार्यक्रम का प्रमाण पत्र दिया गया जिसका पूरा श्रेय देव ने अपने गुरुदेव (डॉ सरोज कुमार मिश्र) को दिया है। इस कार्यक्रम में देवघर के विद्वान अध्यापक और डिग्री लेने वाले शिक्षार्थी उपस्थित थे तथा मंच संचालन इग्नू क्षेत्रीय केंद्र देवघर के सहायक निदेशक अरविन्द मनोज कुमार सिंह कर रहे थे कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान से हुई।