निजाम खान
जामताड़ा: मतदान को बढ़ावा देने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त,जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.) के निदेशानुसार स्वीप कार्यक्रम के तहत लगातार मतदाता जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।*
*सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल,जामताड़ा में आज स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित।*
*सर्वप्रथम सामान्य प्रेक्षक डॉ. एम. आर.रवि (भा.प्र.से.) के द्वारा मतदाता जागरूकता रथ में अपना हस्ताक्षर किया गया।*
*तत्पश्चात जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त एवं सामान्य प्रेक्षक को विद्यालय के एनसीसी कैडेट के द्वारा सम्मानित किया गया एवं छात्राओं ने तिलक लगाकर उनका स्वागत किया एवं बैंड के धुन पर उन्हें सम्मानपूर्वक कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाया गया।*
*कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन कर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त जामताड़ा एवं सामान्य प्रेक्षक ने संयुक्त रूप से किया।*
*कार्यक्रम में डीएवी के प्रचार्य उपायुक्त एवं सामान्य प्रेक्षक को शाॅल देकर सम्मानित किया।*
*उपायुक्त एवं सामान्य प्रेक्षक ने छात्रों के द्वारा बनाई गई आकर्षक रंगोलियों का निरीक्षण भी किये जिसमें लिखा वोट फाॅर नेशन एवं बैलेट पेपर की रेगोली बनाई*
*इसी कड़ी में आज दिनांक 04.12.2019 को सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल, जामताड़ा में स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने वोट फोर द नेशन का सिंबल बनाकर मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित किया और मतदान करने की शपथ भी ली साथ ही अपने परिवार और आस पड़ोस के लोगों को भी मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे।*
*स्वीप कार्यक्रम के तहत वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन।*
*स्वीप के तहत आयोजित छात्र-छात्राओं के बीच में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें 04 छात्र समूह ने भाग लिया। कार्यक्रम में छात्राओं के द्वारा मनोहारी जिसमें सफल छात्र-छात्राओं को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त एवं सामान्य प्रेक्षक द्वारा पुरस्कृत किया गया।*
*प्रभारी पदाधिकारी स्वीप कोषांग मोतिउर रहमान ने कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को मतदाता जागरूकता के विषय में विस्तार पूर्वक सी-विजील एप, सुविधा एप, दिव्यांग वोटर के लिए पोस्टल बैलेट आदि सुविधाओं के बारे में बताया।*
*मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री गणेश कुमार (भा0प्र0से0) जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, जामताड़ा ने बताया कि मतदान को बढ़ावा देने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करवाया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत हर रोज कोई न कोई गतिविधि आयोजित की जा रही है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को अपने-अपने माता-पिता व परिजनों को मतदान देने हेतु प्रेरित एवं जागरूक करने के लिए कहा। साथ ही लोकतंत्र एवं मतदान विषय पर जो जानकारियां विद्यालयों में आयोजित गतिविधियों से मिल रही है उसे अपने अभिभावकों तथा आस. पड़ोस के लोगों के साथ भी सांझा करें। ताकि मतदान प्रतिशत बढ सके एवं जामताड़ा जिले का स्थान पूरे राज्य में प्रथम स्थान पर हो।*
*कार्यक्रम के दौरान सी-विजील एप के बारे में शिक्षकों को बारिकी से जानकारी दी गई एवं सभी शिक्षकों से इस एप को गूगल प्ले स्टोर के मदद से उनके एंड्रायड मोबाईल में इंस्टाॅल करवाया गया*
कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरीय पदाधिकारी निर्वाचन कोषांग श्री रामवृक्ष महतों, प्रभारी पदाधिकारी स्वीप कोषांग मोेेतिउर रहमान, संदीप कुमार,नलिनी चोबे, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री अक्षय कुमार तिवारी, एपीओ श्रीमति रानी झा, श्रीमति अंकिता शेखर सहित विद्यालय के शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं मौके पर मौजूद थे।