✍निजाम खान
जामताड़ा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.) के निर्देशानुसार आज दिनांक 04 दिसंबर 2019 को स्वीप कार्यक्रम के तहत आऊट डोर स्टेडियम में क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री गणेश कुमार द्वारा कहा गया कि विधान सभा आम चुनाव 2019 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने मतदान के प्रति लोगों को जागरुक करने हेतु खास कर युवा वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतू मैच का आयोजन किया गया है। उन्हाेंने कहा कि स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने एवं लोकतंत्र के महापर्व में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने हेतु जामताड़ा जिला के सभी प्रखंडों में भिन्न-भिन्न कार्यक्रम यथा-प्रभात फेरी, साईकिल रैली, पेंटिंग प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, क्रिकेट, फुटबॉल मैच का आयोजन किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक लोगों का भागीदारी हो एवं उन्हें मतदान के अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा सके। उपायुक्त द्वारा मतदाताओं को खेल-खेल में एक निष्पक्ष मतदान करने के महत्व को समझाया गया। इनके द्वारा वहां उपस्थित ग्रामीणों, युवाओं को ईवीएम वीवीपैट कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट आदि की भी जानकारी दी गई। साथ ही मतदाता टॉल फ्री नंबर 1950, सी-विजिल आदि की भी जानकारी दी गई। डीएवी पब्लिक स्कूल चित्रा वर्सेस पैंथर क्रिकेट एकेडमी जामताड़ा के बीच क्रिकेट का मैच खेला गया। इस क्रिकेट मैच में पैंथर क्रिकेट अकैडमी जामताड़ा फाइनल मुकाबला जीता।
सभी खिलाड़ियों को उपायुक्त द्वारा सम्मानित किया गया एवं 20 दिसंबर को सौ प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई। इस अवसर स्वीप कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी मोतिउर रहमान, संदीप कुमार, नलिनी चौबे,क्रिकेट एसोसिएशन से राजेश कुमार तिवारी, योगेश सिंह, उज्जवल भोक्ता, रविंद्र झा आम नागरिक सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।