जुगसलाई दुर्गा बाड़ी में सांसद निधि से तोरण द्वार का हुआ निर्माण
सांसद विधुत वरण महतो ने फीता काट कर तोरण द्वार का उद्घाटन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर : पिछले कई दिनों से मंदिर कमिटी की मांग थी कि मंदिर के मुख्य द्वार पर तोरण द्वार का निर्माण हो,इस मांग पर अपनी सहमति देते हुए सांसद विद्युत तरण महतो ने 3 लाख 81 हज़ार की सांसद निधि से तोरण द्वार का निर्माण कराया, इस नवनिर्माण तोरण द्वार का फीता काटकर सांसद विद्युत वरण महतो ने तोरण द्वार को मंदिर कमिटी के सुपुर्द कर दिया, इस उद्घाटन समारोह में सांसद विद्युत महतो के साथ मंदिर कमिटी के लोग उपस्थित थे, जानकारी देते हुए सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार ने बताया कि लोगों के आस्था को देखते हुए सांसद विद्युत वरण महतो की पहल पर इस तोरण द्वार को मंदिर कमिटी के सुपुर्द कर दिया गया है।